आईपीएल 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। प्लेऑफ (IPL Playoffs) की चारों टीमों का नाम भी सामना आ गया है। रविवार बीती रात गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बेहद करीबी मुकाबले में 6 विकेट से धूल चटाई। इस हार के साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया और गुजरात की जीत से 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई।
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस रही, जिन्होंने 14 में से 10 मैच जीते। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कब्जा जमाया। चेन्नई ने 14 में से 8 मैच जीते। तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स रही, जिनके खाते में 14 में से 8 जीत आई और चौथे पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया। मुंबई ने भी 14 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- मुंबई ने 12 गेंद पहले हासिल किया 201 रन का लक्ष्य, ग्रीन ने जड़ा शतक
For one last time this season 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Here’s how the Points Table stands after 7️⃣0️⃣ matches of #TATAIPL 2023
Did your favourite team qualify for the playoffs? 🤔 pic.twitter.com/972M99Mxts
क्वालीफायर-1
आईपीएल प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में मंगलवार, 23 मई को खेला जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के दो चांस है। दरअसल, जो टीम मैच जीत जाएगी वो डायरेक्ट फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लेकिन हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा। हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मैच खेलेगी।
एलिमिनेटर मैच
टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। ये मैच बुधवार, 24 मई को चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली क्वालीफायर-2 खेलेगी।
Some memorable souvenirs for players and a lap of honour for the ever-so-energetic Chinnaswamy crowd 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #RCBvGT | @RCBTweets pic.twitter.com/Y8dQzz2QyP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
क्वालीफायर-2
क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से होगा। निर्णायक मैच शुक्रवार, 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल रविवारस 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- RCB vs GT: कोहली के शतक पर भारी पड़े Shubman Gill, हार के साथ RCB भी प्लेऑफ से बाहर