बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अभी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में अभी दोनों ही टीम बराबरी पर नज़र आ रही हैं। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बर्फ बांग्लादेश की टीम ने काफी अच्छी वापसी कर ली है।

PAK vs BAN: ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

पाकिस्तान ने पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। शुरुआती झटकों के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान की पारियों के कारण पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी।

तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया है और इस लीड को काफी कम करते हुए नज़र आए है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बांग्लादेश अभी 5 विकेट खो कर 315 रनो पर है जहां वो सिर्फ 132 रनो से पीछे है।

PAK vs BAN: क्या होगा मुकाबले का निर्णय

बांग्लादेश के पास इस लीड को कम करने का काफी अच्छा मौका है वही वो चाहेंगे कि इसी पारी में अच्छी लीड लेले और फिर पाकिस्तान को उस लीड के अंदर आउट कर पाए। हालांकि अभी के हालात देखते हुए ऐसा नज़र आ रहा है कि ये मुकाबला ड्रॉ की ओड़ बढ़ रहा हैं।

पाकिस्तान की टीम वही कल वापसी करने का प्रयास कर सकती है वही बांग्लादेश कोशिश करेगी कि वो एक बड़ी लीड हासिल करले। दोनों ही टीमो के पास इस पहले मुकाबले को जीत कर इस सीरीज में बढ़त हासिल करने का काफी अच्छा मौक़ा है।

READ MORE HERE:

Rohit Sharma ने जय शाह, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ को लेकर खोल दिया आंतरिक भेद!

Mohammed Shami खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, इस सीरीज के साथ करेंगे भारतीय टीम में वापसी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।