उसके इनपुट भारत के बहुत काम आएंगे... गावस्कर ने पुजारा को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में खेलने का अनुभव वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।

author-image
By Akhil Gupta
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara, image twitter

New Update

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में खेलने का अनुभव वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। गावस्कर को लगता है कि पुजारा के इनपुट बल्लेबाजी इकाई के लिए अमूल्य होंगे।

पिछले दो महीनों में जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में व्यस्त थे। वहीं पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलकर WTC Final की तैयारी कर रहे थे। 

ये भी पढ़ेंः IPL के दौरान ही WTC Final की तैयारियों में जुट गए थे भारतीय खिलाड़ी, अक्षर ने किया खुलासा

Cheteshwar pujara

शानदार फॉर्म में पुजारा

ससेक्स के लिए पुजारा ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। अनुभवी बल्लेबाज ने आठ पारियों में 68.12 की औसत से कुल 545 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पुजारा ससेक्स के लिए बतौर कप्तान खेले थे और उनका ये अनुभव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बहुत काम आ सकता है। 

गावस्कर ने की तारीफ 

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा,

“यह सच है कि वो वहां मौजूद रहा है, इसका मतलब है कि उसने देखा है कि ओवल की पिच का बर्ताव कैसा है। वह शायद द ओवल में नहीं खेला हो। वह भले ही ससेक्स रहा हो जो लंदन से दूर नहीं है, लेकिन उसने इस पर नज़र रखी होगी कि वहां क्या चल रहा है। जहां तक बल्लेबाज़ी इकाई और कप्तानी की बात है, तो उसकी सलाह अहम होगी। भूलिए मत कि उसने कप्तानी (ससेक्स टीम की) भी की है, इसलिए उसने साथी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को देखकर कुछ रणनीतियां भी बनाई होंगी।’'

pujara  (1).png

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा

यह बात किसी से छिपी नहीं है चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत रास आता है। कंगारुओं के खिलाफ 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 24 टेस्ट मैचों में लगभग 51 की औसत के साथ कुल 2033 रन बनाए हैं। 43 पारियों में उनके नाम पर 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है। ओवरऑल पुजारा ने 102 मैचों में 44 की औसत से कुल 7151 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले।

WTC Final 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, IND vs AUS सीरीज के 5 बड़े विवाद

#sunil gavaskar #Cheteshwar Pujara #team india #IND vs AUS #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe