Sachin Tendulkar Holi 2025 Celebration With Yuvraj And Yusuf: रंगो के त्योहार होली (Holi 2025) में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी खुद को पीछे नहीं रख सके। दिग्गज तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और यूसुफ पठान के साथ मिलकर होली खेली। मास्टर-ब्लास्टर ने युवराज को नींद से उठाकर उन पर पिचाकारी मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

Sachin Tendulkar ने खेली अनोखी होली

वायरल हो रहे वीडियो में Sachin Tendulkar पिचकारी पकड़े हुए नजर आए। इस पिचकारी के साथ उन्होंने युवराज सिंह पर बौछार की। इसके अलावा वह युसूफ पठान के साथ भी होली का जश्न मनाते हुए दिखे। पठान ने तो तेंदुलकर पर पूरी बाल्टी की उलट दी।

युवराज को नींद से जगाकर मारी पिचकारी

वीडियो में सचिन तेंदुलकर कहते हैं ये पिचाकारी लोडेड है और युवराज सिंह साहब के रूम में जा रहे हैं। वो सो रहा है, कल रात उसने बहुत छक्के मारे हैं। मास्टर-ब्लास्टर कुछ लोगों के साथ युवी के रूम पर पहुंच जाते हैं। फिर जैसे ही युवराज नींद से उठकर दरवाजा खोलते हैं, सचिन तेंदुलकर उन पर पिचकारी से रंग की बरसा देते है। इसके अलावा उनके साथ मौजूद लोग युवी को रंगों से नहला देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला युवराज सिंह का बल्ला

बता दें कि तमाम पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर लीग 2025 में खेल रहे हैं। सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स की कप्तानी कर रहे हैं।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल बीते गुरुवार (13 मार्च) इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। मुकाबले में भारत के लिए युवराज सिंह ने अहम और सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।

Read more:

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने धनश्री पर साधा निशाना? होली की वीडियो शेयर कर बोले- हमारी भी प्राइवेसी...