Team India: आज तारीख 14 मार्च, 2025 है। भारत के अलावा पूरी दुनिया में जहां भी भारतीय हैं, वो होली का त्योहार मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह दिन काफी खास रहा है। दरअसल होली के पावन दिन पर टीम इंडिया (Team India) का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

पिछल डेढ़ दशक में अब तक दो दफा इस टीम ने रंगों के त्योहार पर मुकाबला खेला है। दोनों बार उन्हें जीत मिली है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दोनों दफा बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया था। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

होली के दिन एक भी मैच नहीं हारी है Team India

टीम इंडिया (Team India) ने 15 सालों में होली के दिन दो मुकाबले खेले हैं। पहली बार यह टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के साथ खेलने उतरी थी। 20 मार्च को यह मैच खेला गया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए विंडीज टीम ने 49.1 ओवर में 268 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से युवराज सिंह ने 113 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 76 गेंदों में 59 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके जवाब में विंडीज टीम 43 ओवर में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 80 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरी बार भी यही दोनों टीमें होली के दिन 6 मार्च, 2015 को एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इंडियन टीम ने 4 विकेटों से विंडीज टीम को हरा दिया था। पहले खेलने आई वेस्टइंडीज ने 44.2 ओवर में 182 रन बनाए थे। वहीं भारत ने 10.5 ओवर पहले ही मैच को जीत लिया। विराट कोहली ने 33 रनों की जूझारू पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

Read More Here:

All India Open 2025: Lakshya Sen ने वर्ल्ड नंबर 2 जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया, प्री-क्वार्टर में बनाई जगह