Hong Kong Sixes 2024: क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता खूब देखने को मिलती है। इस मुकाबले को लेकर फैंस बहुत ही अधिक उत्साहित होते हैं और इन दोनों टीमों के आमने-सामने होने का इंतजार करते हैं। भारत और पाकिस्तान कभी भी द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं और ऐसे में जब किसी टूर्नामेंट में यह दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होती हैं, तो मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता है।
दरअसल, हांगकांग में 1 नवंबर से एक अनोखे टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। हांगकांग सिक्सेस 2024 खेला जाना है और इस टूर्नामेंट के लिए अब मंच तैयार हो चुका है। इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
1 नवंबर को आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो यह मैच 1 नवंबर को खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर शानदार आगाज करना चाहेगी। बता दें कि यह टूर्नामेंट 7 सालों बाद खेला जा रहा है और आखिरी बार ये साल 2017 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के सभी मैच 6-6 ओवर के खेले जाते हैं, जबकि 6 खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आते हैं।
यही नहीं 30 रन बनाने के बाद किसी भी बल्लेबाज रिटायर्ड ऑउट होना पड़ता है। हालाँकि, बाद में वे बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ सकते हैं। टीम इंडिया का स्क्वॉड भी इस टूर्नामेंट के लिए घोषित किया जा चुका है और इसकी कप्तानी रॉबिन उथप्पा के हाथों में सौंपी गई है। उथप्पा इस टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
हांगकांग सिक्सेस 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली, शाहबाज नदीम।
READ MORE HERE :
तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज
VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’