Hong Kong Sixes 2024, IND vs PAK: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की वापसी हो चुकी है और इसकी शुरुआत 1 नवंबर में से हो चुकी है। इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में मुकाबला 6 ओवर का होता है और ऐसे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलता है। इस मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है और भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

Hong Kong Sixes 2024 IND vs PAK Match Highlights

हांगकांग में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान फहीम अशरफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरु कर दी। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 8 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा भरत चिपली ने भी 16 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। तो वहीं मनोज तिवारी ने भी 7 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए लिए मोहम्मद अखलाक ने 12 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। तो वहीं आसिफ अली ने भी 14 बॉल पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। तो वहीं कप्तान फहीम अशरफ ने भी 5 बॉल पर नाबाद 22 रनों की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत के द्वारा दिए गए 120 रनों के लक्ष्य को मात्र 5 ओवरों में हासिल कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने इस मैच को बिना कोई विकेट गंवाए अपने नाम कर लिया। भारत को इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।