Hong Kong Sixes 2024: टूर्नामेंट में कब और किस टीम के खेलता हुआ नजर आएगा भारत, जानें टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

Hong Kong Sixes 2024: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से होगी। इस मुकाबले में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टीम इंडिया भी इसमें शामिल है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Hong Kong Sixes 2024 Tournament

Hong Kong Sixes 2024

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Hong Kong Sixes 2024: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट 2024, 1 नवंबर से खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के अंदर भी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल, इसकी 7 सालों बाद वापसी हो रही है क्योंकि ये आखरी बार साल 2017 में खेला गया था। इसके अलावा इसके नियम को लेकर फैंस और भी अधिक उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट में 6 ओवर का एक मुकाबला देखने को मिलता है। इसके अलावा एक टीम की तरफ से 6 खिलाड़ी ही खेलते हुए दिखाई देते हैं।

इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है। भारत के स्क्वॉड का भी ऐलान हो चुका है। इसमें कुल 4 ग्रुप हैं और प्रत्येक ग्रुप में 3-3 टीमों को शामिल किया गया है। टीम इंडिया को ग्रुप सी में पाकिस्तान और यूएई के साथ शामिल किया गया है। इसका अर्थ यह हुआ कि अभी टीम में 2-2 मुकाबला खेलती हुई नजर आएंगी।

पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलेगा भारत

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से होने वाली है और पहला ही दिन धमाकेदार होगा। दरअसल, पहले दिन ही भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 2 नवंबर को यूएई के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सुबह 6:55 बजे से शुरू होगा।

इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है। हालांकि, सभी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। बता दें कि इसकी शुरुआत 1 नवंबर को होगी और 3 नवंबर को इसकी समाप्ति होगी। ऐसे में 7 साल बाद वापस आ रहे इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम अपने नाम करना चाहेगी।

हांगकांग सिक्सेस के लिए भारत का स्क्वॉड

रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

#India vs Pakistan #HONG KONG #Ind vs Pak #Team India Squad for Hong Kong Sixes
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe