Hong Kong Sixes 2024: कब और कहाँ देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Hong Kong Sixes 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में मुकाबला 1 नवंबर में खेला जाना है। यह मैच भारत में फैनकोड एप पर देख सकते हैं और इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Robin Uthappa Faheem Ashraf

Hong Kong Sixes 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hong Kong Sixes 2024: मौजूदा समय में हांगकांग सिक्सेस 2024 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस टूर्नामेंट के अनोखे नियम हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इस टूर्नामेंट का क्रेज और भी अधिक बढ़ जाता है, जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के सामने होने वाली होंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट की 7 सालों बाद वापसी हो रही है और ऐसे में फैंस के अंदर इसको लेकर और भी अधिक उत्सुकता देखने को मिल रही है।

दरअसल, हांगकांग सिक्सेस की शुरुआत 1 नवंबर से होगी और इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में 6 ओवर का हो मैच होता है और 6 खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने वाले हैं कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना वाला मुकाबला कब और कहाँ खेला जाना है।

कब और कहां देख सकेंगे यह मुकाबला

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसकी शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा और भारत-पाकिस्तन की टीम एक दूसरे के सामने होंगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और भारत की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के हाथों में सौंपी गई है।

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। भारत में सभी दर्शक इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप या फिर उसकी वेबसाइट पर देख सकते हैं। सिर्फ भारत और पाकिस्तान का ही मुकाबला नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट के सभी मैच यहीं पर देखे जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ सकती है।

भारत की कप्तानी एक तरफ जहां पर उथप्पा के हाथों में है, तो वहीं पाकिस्तान की अगुवाई फहीम अशरफ करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा आसिफ अली और शादाब खान जैसे खिलाड़ी भी स्क्वॉड में मौजूद हैं। तो वहीं भारत की टीम में केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories