RCB कैसे कर पाएगी PLAYOFFS के लिए QUALIFY ?

आरसीबी अपने 7 मैच लगातार हरने के बाद कर पाएगी क्वालीफाई ? आखिरी 6 मैच में ऐसा क्या कर सकती है आरसीबी जिसे उनके प्लेऑफ में जाने की एक उमीद हो l

New Update
rcb vk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(ROYAL CHALLENGERS BANGALURU) को कल एक और हार का सामना करना पढ़ा l बैंगलोर कल 1 रन से कोलकाता के खिलाफ अपना सातवा मैच भी हार गयी l ऐसे में बैंगलोर के प्लेऑफ में जाने के अवसर बहुत ही कम बचे है l इस आर्टिकल में देखते है कैसे आरसीबी IPL में 7 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ तक का सफर कैसे तय कर पाती है l 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल पहले बैटिंग करके 222 रन बनाये थे जिसके बाद आरसीबी ने बाद में बैटिंग कर 221 रन बनाये l ऐसे में कोलकाता ने कल 1 रन से अपने नाम जीत दर्ज कीl

आखिरी के ओवर में कर्ण शर्मा ने आरसीबी के लिए फिरसे एक उमीद जगाई जहा उन्होंने स्टार्स की बॉल पर दो छक्के और एक चौका लगाया l पर उसके बाद भी आरसीबी दो बॉल में 3 रन बनाने में नाकामियाब रही, और एक और हार के साथ अपने प्लेऑफ में जाने के अवसर भी कम कर लिए l

आरसीबी इस साल 8 में से बस 1 ही मुकाबला जीती है l अगर आरसीबी को अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उनको अपने बचे हुए 6 मैचेस बड़े मार्जिन से जीतने होंगे l

अगर आरसीबी 6 मैचेस जीत जाती है पर एक बड़ा मार्जिन बना नहीं पाती है तो भी आरसीबी के लिए वो जीत फायदेमंद नहीं होगी l

आरसीबी के आने वाले मैच गुजरात,दिल्ली,पंजाब और चेन्नई के साथ होंगे l आरसीबी ये चाहेगी की वो खुद तो सारे मुकाबले बड़े मार्जिन से जीते पर सामने वाली बाकि टीम अपने अधिकतर मैच हार जाए ताकि बाकि टीमों की भी रन रेट में भी गिरावट हो जिससे उनका सफर प्लेऑफ तक का थोड़ा आसान हो जाए l आरसीबी को अपने आने वाले मैच में अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना होगा, और साथ ही अपनी गेंदबाज़ी पर भी पूरा ध्यान देना होगा l

 

Read more here: 

मुकाबला हारने के बाद RCB और PBKS पर लगाया IPL ने बड़ा FINE- IPL 2024

कैसे SUNRISERS HYDERABAD, INDIA को हराएगा T20 वर्ल्ड कप 2024- CUMMINS

RR vs MI Preview, Playing 11: क्या रॉयल्स करेगी मुंबई का खेल खत्म ?

NO BALL विवाद पर VIRAT का फूटा गुस्सा, मैच के बाद अंपायर से भिड़े कोहली

Latest Stories