RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। करीब दो हफ्तों बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज होगा। 22 मार्च को पहले मुकाबले में आरसीबी (RCB) के सामने गत विजेता केकेआर खड़ी होगी। आगामी संस्करण में रजत पाटीदार के हाथों में पहली बार इस टीम की कमान रहने वाली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश रही होगी। हालांकि ये इतना आसान काम नहीं रहने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि बेंगलुरु फ्रेंचाइजी किस तरह खिताब अपने नाम कर सकती है।
RCB के आईपीएल 2025 जीतने का मंत्र
रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मजबूत इरादे से उतरेगी। टीम ने कैंप लगाकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यह फ्रेंचाइजी अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। नए सीजन में इस टीम की ओर से कई सारे नए खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
बता दें कि 18वें सीजन को लेकर हुए मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल तीन ही खिलाड़ी को रिटेन किया था। इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल रहे। इसके अलावा आरसीबी ने लियम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, टिम डेविड जैसे कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
हालांकि ट्रॉफी जिताने में इनसे ज्यादा टीम के गेंदबाजों की अहम भूमिका रहेगी। दरअसल अब तक हुए 17 आईपीएल सीजन की कुछ ऐसी ही कहानी रही है। बेंगलुरु की टीम हमेशा धुरंधर बल्लेबाजों से लैस रही है। हालांकि कमजोर बॉलिंग अटैक उनकी लुटिया डुबो देता है।
उस लिहाज से देखा जाए तो आरसीबी को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। टीम के पास जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम के रूप में कुछ बेहतरीन बॉलर्स मौजूद हैं।
आईपीएल 2025 के लिए RCB का पूरा स्क्वॉड:
विराट कोहली, जॉश हेज़लवुड, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, टिम डेविड, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, मनोज भंडागे।
Read More Here: