Karun Nair: आईपीएल 2025 में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर चुके हैं, क्योंकि इससे पहले इन खिलाड़ियों को इस तरह का कमाल करते नहीं देखा गया।
इसी में एक नाम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कहे जाने वाले करुण नायर (Karun Nair) का है जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया और अपने घरेलू टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अचानक आईपीएल में आकर इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जो आग उगल एक बार फिर उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया कि वह कौन है।
Karun Nair: इस तरह बने घातक बल्लेबाज

साल 2017 में टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने ये बिल्कुल नहीं सोचा था कि यह साल उनके लिए इतना खराब होगा जिसके बाद वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तरस जाएंगे। भारत के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेलने वाले कई साल तक टीम से गायब रहे लेकिन इस खिलाड़ी ने बुरे दौर में भी अपनी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और अब अपने प्रशंसको और चाहने वालों को यह बता दिया है कि अभी भी उनके बाजूओं में आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
इस खिलाड़ी ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2017 में और पिछला वनडे मैच 2016 में खेला। हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस खिलाड़ी का टी-20 डेब्यू नहीं हो पाया है, जो धीरे-धीरे गुमनामी की जिंदगी जीने लगे थे लेकिन अब आईपीएल में कमाल दिखाकर उन्होंने अपना नाम फिर से बनाया है।
इस भारतीय दिग्गज के शरण में जाकर बदली जिंदगी
3 साल बाद जब करुण नायर (Karun Nair) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार तरीके से आईपीएल में वापसी किया तो अब इस पूरे मामले को लेकर मकरंद वैंगंकर ने सोशल मीडिया पर यह बताया कि जब यह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी नहीं होने के कारण निराश था
तब मैने जिम्मी अमरनाथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि आप इस खिलाड़ी से बात करिए और इसकी वापसी में मदद करिए। फिर जिम्मी ने करुण नायर को बुलाया और उनके आत्मविश्वास को बूस्टर प्रदान किया जिन्होंने मौका मिलते ही 40 गेंद में 89 रन की तूफानी पारी खेली।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।