IND vs ENG 1st ODI Match: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वन डे सीरीज के पहले मैच में अपना विजयी तिरंगा लहरा दिया है। 4 विकेट से जीती भारतीय टीम का दबदबा मैदान पर देखने को मिला। इस मैच के बाद मिडिल आर्डर में खेलने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी अर्धशतकीय पारी के कारण खूब वाहवाही पाई। श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच (1st ODI Match) में सिर्फ 36 गेंदों में 59 रन बनाये और भारतीय टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने अपना अर्धशतक मात्र 30 गेंदों में ही पूरा कर लिया था।
कैसे मिला श्रेयस अय्यर को यह मौका
दरअसल श्रेयस अय्यर को यह मैच खेलने का मौका इसलिए मिला क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) के घुटने में सूजन थी। अय्यर ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स को दिए अपने बयान में कहा कि "मैं पहले इस मुकाबले में नहीं खेलने वाला था। कल रात मैं एक फिल्म देख रहा और सोचा कि रात में देर तक जागकर इसे खत्म कर दूंगा। उसी दौरान मेरे पास कप्तान का फोन आया कि तुम कल का मैच खेल सकते हो क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है और फिर मैं जल्दी से वापस अपने कमरे में गया और तुरंत सो गया।"
क्या होगा अगर कोहली वापसी करते हैं
अब सभी की नज़र विराट कोहली की वापसी पर है। मगर सवाल यह उठता है की विराट की वापसी के बाद प्लेइंग 11 से किस खिलाड़ी की छुट्टी होती है। वन डे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी, रविवार को होने जा रहा है। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा।