How IND vs PAK Mauka Mauka Ad Got Viral: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आपने भी एक विज्ञापन यानी एडवर्टाइजमेंट 'मौका-मौका' जरूर देखा होगा। इस एड को 10 साल का वक्त गुजर चुका है। पहली बार 'मौका-मौका' को सिर्फ एक विज्ञापन के रूप में बनाया गया था। लेकिन धीरे-धीरे यह वायरल होता गया है और एक अभियान बन गया। यह विज्ञापन कैसे इतना वायरल हुआ? इस बारे में खुद एडवर्टाइजमेंट के एक्टर विशाल ने हमसे खास बातचीत की।

बता दें कि आज यानी 23 फरवरी, रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले 'मौका-मौका' के एक्टर विशाल ने 'स्पोर्ट्स यारी' से बात की, जिसमें उन्होंने एडवर्टाइजमेंट की शुरुआत से लेकर इसके वायरल होने तक की कहानी बताई।

कैसे वायरल हुआ एड

एड के वायरल होने को लेकर बात करते हुए विशाल ने कहा, "इसको 10 साल हो गए। 7 फरवरी, 2015 को हमने इसे शुरू किया था। यह एक ऐसा अभियान शुरू हुआ, जिसका तोड़ नहीं हुआ। यह हमेशा अच्छा रहा क्योंकि इसको हमेशा अच्छे एंगल से दिखाया गया। यह एक अलग आइडिया था, जो दिमाग में आया। 2015 में जब हमने शुरू किया था, तो यह वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया-पाकिस्तान मैच का एक एड था। यह एड एक सेंसेशन बना और किसी को भी नहीं पता था कि यह एक अभियान बनेगा। यह शानदार सफर रहा और जब यह वायरल हुआ तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ बड़ा हुआ है। "

पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे विशाल

गौरतलब है कि विशाल दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। वह पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते थे। उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर मुंबई जाने का फैसला किया था। फिर 'मौका-मौका' एड बनने के बाद उन्हें काफी पहचान मिली। इस तरह विशाल का 'मौका-मौका' अभियान शुरू हुआ।

Read more:

WPL 2025: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, देखें टेबल!

DC vs UPW Highlights: यूपी ने दिल्ली को चौंकाया, 33 रनों से दी शिकस्त, डब्लूपीएल 2025 का ऐसा है समीकरण

AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया 352 का लक्ष्य, पढ़ें मैच का पूरा लेखा जोखा

"...फाइनल मैच होगा" भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Shubman Gill का बड़ा बयान, टीम की रणनीति का किया खुलासा!