BCCI Pension Eligibility: भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटरों को करोड़ों रुपये की तंख्वाह मिलती है। ग्रेड ए+ में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ और ग्रेड ए में आने वाले क्रिकेटरों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। यह सूची ऐसे ही लंबी चलती जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीसीसीआई क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को पेंशन देता है। तो क्या हाल ही में रिटायर होने वाले रविचंद्रन अश्विन को भी पेंशन मिलेगी, यदि हां तो कितनी?
यह पेंशन का मामला एक बार फिर चर्चाओं में तब आया जब पिछले दिनों विनोद कांबली अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सुर्खियों में आए थे। चूंकि कांबली ने भारत के लिए 25 से कम टेस्ट मैच खेले, इसलिए उन्हें 30 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलती है। कुछ रिपोर्ट्स अनुसार कांबली के घर का खर्चा अधिकांश इसी पेंशन से चल रहा था।
BCCI ने 2004 में की पेंशन स्कीम की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2004 में पेंशन स्कीम की शुरुआत की थी, उन दिनों जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे। इस पेंशन स्कीम के तहत रिटायर हो चुके खिलाड़ी और अंपायरों को 5 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन दी गई थी। मगर शर्त यह थी कि जो खिलाड़ी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट दोनों प्रारूपों में खेल चुका होगा, वही पेंशन प्राप्त करने के योग्य कहलाया जाएगा।
बीसीसीआई अब तक दो बार पेंशन स्कीम में बदलाव कर चुका है और आखिरी बार साल 2022 में खिलाड़ियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की गई थी। इसके तहत फर्स्ट-क्लास खिलाड़ियों से लेकर टेस्ट और महिला खिलाड़ियों को भी मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाया गया।
किसको कितनी मिलती है पेंशन?
पूर्व फर्स्ट-क्लास खिलाड़ियों को 30 हजार रुपये महीना और पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं महिला खिलाड़ियों को 52,500 रुपये और साल 2003 से पहले रिटायर हो चुके फर्स्ट-क्लास क्रिकेटरों को 45 हजार रुपये मिलते हैं। एक प्रावधान यह भी है कि जिन खिलाड़ियों ने 25 से कम मैच खेले हों, उन्हें कोई पेंशन नहीं मिलेगी। अब हाल ही में रिटायर होने वाले रविचंद्रन अश्विन को एक महीने में BCCI से 60,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिला करेंगे।
Read More Here:
अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!
BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!
Bengal ने रचा इतिहास, 390 रनों के लक्ष्य को हासिल कर, एक बड़ी जीत की अपने नाम!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।