How Much Will Team India Players Will Earn For Playing Ranji Trophy Salary Virat Kohli Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैच 23 जनवरी से शुरू हुए थे। अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भी डोमेस्टिक क्रिकेट में रिटर्न कर चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने वापसी मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। खासतौर पर विराट काफी चर्चा का विषय बने रहे, जिन्होंने 12 साल के बाद कोई रणजी ट्रॉफी का मैच खेला है। मगर इस बात से आप अब तक अंजान होंगे कि आखिर टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कितने रुपये मिलने वाले हैं?
How Much Will Team India Players Will Earn For Playing Ranji Trophy Salary Virat Kohli Rohit Sharma
BCCI के डोमेस्टिक क्रिकेट में पेग्रेड की बात करें तो 20 से कम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले प्लेयर को प्रतिदिन 40 हजार रुपये मिलते हैं। 21-40 रणजी मैच खेलने वाला प्लेयर प्रतिदिन 50 हजार रुपये और 40 रणजी मैचों से अधिक का अनुभव रखने वाला खिलाड़ी एक दिन के 60 हजार रुपये कमाता है। यदि कोई रणजी मैच चार दिन तक चलता है तो 40 से अधिक मैचों का अनुभव रखने वाला प्लेयर एक मैच में 2,40,000 रुपये कमा सकता है।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने भी 40 से कम रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं। मगर इन सभी प्लेयर्स ने 40 से अधिक फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें भी प्रतिदिन 60 हजार रुपये मिलेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी 40 से अधिक फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपना-अपना मैच खेलने के लिए प्रतिदिन 60 हजार रुपये मिलेंगे। मगर यशस्वी जायसवाल के पास 40 से कम फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव है इसलिए उन्हें प्रतिदिन 50 हजार रुपये मिलेंगे।
रोहित, पंत, जायसवाल सब हुए फेल
रोहित शर्मा ने मुंबई टीम में वापसी की, लेकिन वो पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 3 और 28 रन बना पाए। रोहित अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी पिछले एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मुंबई में रोहित के टीम मेंबर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दो पारियों में 4 रन और 26 रन निकले। दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत भी फिसड्डी रहे, जो दो पारियों में एक और 17 रन बनाकर आउट हो गए।
Read More Here:
Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल, दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर साझा किया भावुक संदेश