Table of Contents
सोमवार 21 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने केंद्रीय अनुबंध सूची(2024-25) जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों को रखा गया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे काबिल खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में रखा गया है, जिन्हे पिछले साल टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इस लिस्ट में 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमे जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नाम भी है। ऐसे में रोहित, विराट और जडेजा को सबसे बड़ी कैटेगरी में शामिल करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वे टी-20 में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में अब इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
ए+ कैटेगरी में Rohit Sharma और विराट का नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ साथ जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ए+ कैटेगरी में रखा गया है। ए+ कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है, जो तीनो फॉर्मेट खेलते हैं और टीम के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं। ए+ कैटेगरी में होने के कारण इन खिलाड़ियो को सालाना 7 करोड़ मिलेगा।
Rohit Sharma, विराट और जडेजा को क्यों किया गया शामिल
अगर रोहित, विराट और जडेजा के ए+ कैटेगरी में शामिल करने की बात करें तो इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने भले ही कॉन्ट्रैक्ट साल 2024-25 के लिए ऐलान किया है। हालांकि, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अक्टूबर साल 2023 से देखा गया है और उस समय ये तीनों ही दिग्गज खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे थे। ऐसे में उन्हें इस ग्रेड में शामिल किया गया है।

ए कैटेगरी में केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह
BCCI ने लिस्ट के ए कैटेगरी में केएल राहुल और शुभमन गिल समेत मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे शानदार खिलाड़ियों को जगह दी है। ए कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को जगह दी जाती है जो टेस्ट मैच खेलते हैं और कभी-कभी दूसरे फॉर्मेट में भी खेलते हैं। इन्हे सलाना 5 करोड़ रूपये दिए जाते हैं।
बी कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का नाम
बी कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के साथ साथ अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को रखा गया है। बता दें, यह कैटेगरी उन खिलाड़ियों के लिए है जो दो फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते हों। इन्हे सालाना 3 करोड़ रूपये दिया जाएगा।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।