भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक और एतेहासिक हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत को इस टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है, भारत को 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत में वाइटवाश करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी है।
इस टेस्ट श्रृंखला से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीद थी क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह पक्की करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। एक्सपर्ट्स का मानना है था भारत इस टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित कर फाइनल की ओड़ कदम बढ़ाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।
Team India कैसे पहुंचेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल:
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना और कठीण हो गया है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के पास 8 मुकाबलें थे जिसमें भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए 4 मुकाबलें जीतने की जरूरत थी।
हालाँकि भारत इस घरेलू टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है जिस कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 4 मैच जीतने है वहीं एक मुकाबला ड्रा करने की जरूरत है। भारत के हालिया फॉर्म और ऑस्ट्रेलिया के दौरे को देखते हुए ये कारनामा करना मुश्किल नज़र आ रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरूआती दोनों ही सीजन के फाइनल खेले है और इस बार भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का काफी अच्छा मौक़ा था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हार के बाद इस फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना उनके लिए मुश्किल नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी ओड़ ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल क्वालीफाई करने का अच्छा मौक़ा है वहीं साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी रेस में आगे नज़र आ रहीं है।