टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने पिछली बार 13 साल पहले घरेलू क्रिकेट खेला था। इस बार रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह दिल्ली की टीम का हिस्सा बनेंगे, जहां उनका पहला मुकाबला रेलवे के खिलाफ होगा। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के आखिरी दौर के मुकाबले 30 जनवरी से शुरू होंगे, और यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
फैंस के लिए फ्री एंट्री, स्टेडियम में रखना होगा खास ध्यान
विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने खास तैयारियां की हैं। इस मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में 10,000 फैंस के आने की संभावना है, और खास बात यह है कि दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी। आमतौर पर रणजी मैचों के दौरान एक स्टैंड ही खोला जाता है, लेकिन इस मुकाबले के लिए DDCA तीन स्टैंड (अंबेडकर स्टेडियम छोर पर) खोलेगा।
फैंस स्टेडियम में गेट नंबर 15 और 16 से प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। प्रवेश के लिए दर्शकों को अपना आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी लानी होगी। DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने *इंडियन एक्सप्रेस* से बातचीत में कहा, "हम पहले दिन कम से कम 10,000 दर्शकों की उम्मीद कर रहे हैं। गौतम गंभीर स्टैंड फैंस के लिए खुला रहेगा, जहां वे गेट नंबर 16 और 17 से प्रवेश कर सकते हैं। गेट नंबर 6, DDCA सदस्यों और मेहमानों के लिए रहेगा। यह मुकाबला किसी इंटरनेशनल या आईपीएल मैच जैसा ही होगा।"
विराट कोहली ने की जमकर तैयारी
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मुकाबला नवंबर 2012 में खेला था, और इस बार वापसी से पहले उन्होंने जमकर तैयारी की है। कोहली ने दो दिनों तक दिल्ली टीम के साथ नेट्स में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने थ्रो-डाउन, स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों का सामना किया। इसके अलावा, वह वार्मअप के दौरान फुटबॉल खेलते भी नजर आए। दिल्ली और रेलवे के इस मुकाबले में फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर को करीब से देखने का शानदार मौका मिलेगा।
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन
एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?