IPL 2024 के मैच नंबर 49 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की l चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर एक और मैच हार चुकी है और ऐसे में अब चेन्नई के प्लेऑफ में जाने का अवसर थोड़ा मुश्किल हो चुके है l इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे चेन्नई अपनी पांचवी हार के बाद प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है l
चेन्नई के अब तक कुल 10 मुकाबले हो चुके है जिसमे से चेन्नई 5 मैच जीती है और 5 मैच हार भी चुकी है l चेन्नई अभी पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है l CSK को अपने अगले 4 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे जिसके बाद चेन्नई प्लेऑफ में आराम से क्वालीफाई कर सकती है l
चेन्नई का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 5 मई को खेला जायेगा , वही उसके बाद 10 मई को गुजरात टाइटन्स के साथ l 13वा मुकाबला चेन्नई का राजस्थान रॉयल्स के साथ 12 मई को खेला जाएगा और आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ चेन्नई का मुकाबला 18 मई को होगा l
कल के मैच की बात करे तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी कर 162 रन बनाए थे और इस लक्ष्य को पंजाब ने 17.5 ओवर में छू लिया था और चेन्नई के खिलाफ 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली थी l पंजाब पॉइंट्स टेबल में 7वे स्थान पर है l
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा," शायद 50-60 रन कम, जब हमने बल्लेबाजी की तो पिच अच्छी नहीं थी, बाद में यह बेहतर हो गई। प्रभाव नियम के साथ भी, हम काफी कम थे। मैंने टॉस का अभ्यास किया है, मैच में यह अच्छा नहीं हो रहा है, निश्चित नहीं हूं कि क्या करूं। सच कहूं तो, जब मैं बीच में (टॉस के लिए) जाता हूं तो दबाव में होता हूं। हम इस बात से भी आश्चर्यचकित थे कि हमने परिस्थितियों को देखते हुए पिछले मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल की l"
आगे उन्होंने यह भी कहा कि," मुझे लगता है कि पिछले दो गेम में परिस्थितियां और पिच बेहतर थी, इसने हमें कड़ी मेहनत करने और 200+ तक पहुंचने की अनुमति दी, आज, यह 180 तक पहुंचने के लिए भी पर्याप्त नहीं था। चहल के पहले ओवर में आउट होने के कारण, ऐसे चरण होते हैं जहां आप विकेट चाहते हैं, लेकिन आपके पास केवल दो गेंदबाज हैं, ओस ने स्पिनरों को समीकरण से बाहर कर दिया। यह कठिन था, लेकिन अभी चार मैच बाकी हैं और हम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे l
Read more here :
HARDIK PANDYA के समर्थन में उतरे KAIF-बताया ICC वर्ल्ड कप का मैच विनर
KOHLI की STRIKE RATE पर बोले AB DE VILLIERS- RCB IPL 2024
CSK के 5 खिलाड़ी हुए बाहर! PBKS से हार के बाद बड़ा झटका- IPL 2024
CHAMPIONS TROPHY 2025: लाहौर जाएंगे कोहली-रोहित, PCB ने दी बड़ी जानकारी