आईपीएल 2024 में RCB और CSK का मुकाबला आरसीबी के घर एम चिन्नासवामी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाना है। वहीं अगर बारिश का खतरा इस मैच में मंडरा रहा है और अगर बारिश के चलते मैच नहीं हुआ या ओवर कम हुए तो आरसीबी कैसे करेगी क्वालीफाई जानिए पूरा सिनेरियो क्या है ?
RCB vs CSK का प्लेऑफ का आखिरी मुकाबला आज यानि 18 मई को खेला जाना है शनिवार चिन्नासवामी स्टेडियम में खेला जाएगा वही ये मैच दोनों की टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। जिसमें प्लेऑफ (Playoff) के हिसाब से ये मैच आरसीबी (RCB) के नहीं थोड़ा खतरा बना हुआ है।क्योंकि इस मैच में अगर बारिश होगी तो ये मैच पूरी तरिके से धूल जाएगा और आरसीबी का सपना प्लेऑफ का टूट जाएगा वही अगर बारिश से ओवर घटाए गए तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई करेगी? आज बताते है इसका पूरा समीकरण क्या है?
अगर आरसीबी भी का पूरा मैच होता है तो कैसे करेगी क्वालीफाई ?
बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो सीएसके (CSK) प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी पर वहीं अगर मैच पूरा 20 ओवरों का होता है तो इस मैच से पहले बैटिंग में सीएसके को 18 रन से ज्यादा अंतर से रोक कर आरसीबी क्वालीफाई कर सकती है।वही अगर दूसरी बैटिंग आरसीबी करती है तो उन्हें टारगेट को 18.1 ओवर में यानी 11 गेंद होने से पहले पूरा करना होगा।
वही अगर बारिश के कारण ओवर की कटौती होती है तो?
मैच ना शुरू होने से पहले बारिश नहीं रुकी तो उसमे बहुत समय लगता है तो पहले कोशिश होगी की 15 ओवरों का मैच को जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 190 बनाते है और फिर दूसरी टीम (आरसीबी )को 172 और 13.1 overs. टारगेट चेस करना होगा।
वहीं अगर बारिश के कारण अगर 10 ओवरों का मैच होता है. तो पहेली बैटिंग करने वाली टीम को 140 पर रोकना होगा। वहीं दूसरी बैटिंग में चेस 122 में 8.1 ओवरों में चेस करना होगा।
वहीं अगर मैच सिर्फ और सिर्फ 5 ओवर का होता है तो उस समय आरसीबी के लिए बहुत मुश्किलें बढ़ जाएगी क्योंकि उन्हें 5 ओवर में 90 रन बनने होंगे और 72 रन 3.1 ओवरों में चेस करना होगा।
जानिए सभी ओवरों का पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी का समीकरण
जानिए सभी ओवरों का दूसरी बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी का समीकरण
Read More Here :
CSK VS RCB VS RAIN कौन करेगा PLAYOFFS के लिए QUALIFY ?