Jos Buttler: तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें इस समय 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज पर रहने वाली है। बता दें कि पहला मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। दोनों टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही है। हालांकि इन तैयारियों के बीच इंग्लैंड के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के कैप्टन जॉस बटलर (Jos Buttler) के हाथों से बड़ी जिम्मेदारी छीन गई है। टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी साझा की।
Jos Buttler से छिन गई इंग्लैंड टीम की बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज में जॉस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि उनसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी छीन ली गई है। ब्रैंडन मैकुलम जो इस टीम के कोच हैं, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आगामी श्रृंखला में बटलर विकेट के पीछे नहीं बल्कि सामने फील्डिंग करेंगे।
उनके स्थान पर फिल सॉल्ट यह बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते हैं। दरअसल मैकुलम चाहते हैं कि बटलर अपने गेंदबाजों के इर्द गिर्द रहें ताकि समय-समय पर वह उनका मार्गदर्शन कर सकेंगे। उनका कहना था,
"वह (जॉस बटलर) विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ये हमारी टीम के लिए काफी सकारात्मक चीज है। यह एक अच्छा मौका है कि वह गेंदबाजों के समीप रहकर उनके साथ अच्छा तालमेल बिठाएं। विकेट से 20 यार्ड दूर रहकर ऐसा करना बहुत मुश्किल काम है। इसके अलावा टीम में विकेटकीपिंग के काफी विकल्प हैं और हम उन्हें आजमाना चाहते हैं। हमारी कोशिश ये है कि आगामी सीरीज के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन खिलाएं।"
"He won't be keeping wicket this series!"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 20, 2025
Brendon McCullum confirms Jos Buttler will captain from the field for India T20 series 🙌 pic.twitter.com/41suxx2KbR
Read More Here:
Rishabh Pant बने Lucknow Super Giants नए कप्तान, टीम मालिक ने बताया आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान!
Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस
टीम से बाहर किए जाने के बाद Mohammed Siraj का आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास