MS DHONI के लिए कप्तानी की पहली पसंद थे Ruturaj Gaikwad ? CSK IPL 2024

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ में खेल रही है और इसमें धोनी ने फैसला लिया था की ऋतुराज गायकवाड़  ही संभाले गए सीएसके की कमान माइकल हस्सी ने किया इसका खुलासा 

WhatsApp Image 2024-05-16 at 18.17.23.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ में खेल रही है और इसमें धोनी ने फैसला लिया था की ऋतुराज गायकवाड़  ही संभाले गए सीएसके की कमान माइकल हस्सी ने किया इसका खुलासा 

Challenging to succeed MS Dhoni CSK batting coach Michael Hussey said a big  thing on Ruturaj Gaikwad captaincy - एमएस धोनी की जगह लेना...ऋतुराज गायकवाड़  की कप्तानी पर कोच माइकल हसी ने

चेन्नई सुपर किंग्स (Channai Super Kings) के बैटिंग कोच माइकल हस्सी ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad ) के आईपीएल 2024(IPL 2024) में कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ में काफी बड़ी चुनौती रही है जिसका खुलासा हस्सी ने कहा की चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी महिंद्र सिंह धोनी होते हुए सीएसके के कप्तानी में बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है वहीं धोनी ने जब आईपीएल 2024 शुरुवात में ही ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके को कप्तानी सौंपी गई तो कही ना कही बाकियों के लिए बहुत चौकाने वाला रहा था पर ये बदलाव काफी आसानी से कर दिया गया क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ को इसके लिए तैयार किया था और धोनी में उनके लिए हमेशा मैदान पर मौजूद रहते थे 

IPL 2024: ...तो इस खिलाड़ी की वजह से DC के हाथों CSK को मिली हार, कप्तान  Ruturaj Gaikwad ने किया खुलासा - Ruturaj Gaikwad names teammate whose  performance cost the game against
हस्सी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो अराउंड द विकेट पर कहा, 'एमएस धोनी ने घोषणा की थी कि वो आईपीएल के शुरुवात से कप्तानों की मीटिंग में वो शामिल नहीं होंगे। और हम सब ऐसे हो गए थे कि ये सब क्या हो रहा है। उन्होंने तक कहा था कि अब से ऋतुराज
गायकवाड़ हैं चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान। तो शुरुआत में हम सबके लिए यह एक झटके जैसा था। लेकिन ऋतुराज ने अभी तक सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया है। मुझे पता है कि हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग काफी तल्लीनता से कप्तान गायकवाड़ के साथ काम
कर रहे हैं।'

माइकल हस्सी ने आगे कहा, 'हमें पता था कि जब धोनी कप्तानी छोड़ेंगे, तो यह पद लेने के लिए गायकवाड़ एकदम सही पसंद होंगे।'
गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ भी की और कहा की, 'ऋतुराज शानदार खिलाड़ी हैं और काफी शांत रहते हैं, वह गेम के
बारे में काफी सही सोच रखते हैं, मेरा मानना है कि उनके लिए यह हमेशा से काफी मुश्किल चुनौती होने वाली थी। मुझे लगता हैकि वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा। मेरे लिए जो सबसे खुशी की बात हैवो ये है कि कप्तानी का असर उसकी बैटिंग पर नहीं पड़ा है। उसने बैट के साथ भी शानदार काम किया है।'एमएस जैसे खिलाड़ी को कैसे फॉलो किया जा सकता है। यह मुश्किल होने वाला था, लेकिन उसने शानदार काम किया है, वह मैदान पर काफी शांत और नपा-तुला रहा है। 

READ MORE HERE :-

IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें

RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत

T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !

LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान

#MS Dhoni #Ruturaj Gaikwad #IPL 2024 #Channai Super Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe