आईपीएल 2025 में अब हर मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का रोमांच और ही ज्यादा बढ़ते जा रहा है। पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं जिनकी टीम को अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है

जिससे यह साफ पता चल रहा है कि इस मुकाबले के लिए वह बिल्कुल भी चितिंत नहीं है कि क्या होगा। इस बारे में वह नहीं सोच रहे हैं बस उनका लक्ष्य है अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना और जो वह हर मैच में कर रहे हैं।

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले Shreyas Iyer ने क्या कहा

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी रणनीतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर इसका जवाब दिया कि वह यह सोचकर बिल्कुल भी तनाव नहीं लेते हैं कि क्या होगा बल्कि वह खेल में ही पूरी तरह से केंद्रित रहते हैं। आपको बता दे कि इस साल पंजाब किंग्स ने मोटी रकम के साथ अय्यर को अपनी टीम में जोड़ा है और कप्तान बनाया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था जिसे श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन चैंपियन बनाया था। यही वजह है कि अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन देखने लायक होगा कि वह किस तरह के फॉर्म में नजर आते हैं। साथ ही साथ उनकी रणनीतियों पर भी नजर होगी कि उनकी टीम इस मैच में क्या कमाल दिखाती है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को अपना छठा मुकाबला 15 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इससे पहले पंजाब किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ 246 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा था, जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के सामने उनकी पुरानी टीम होगी, जिसके खिलाफ वो हर हाल में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Read Also: 17 गेंद में 78 रन बनाकर BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब, 3 साल से कर रहा मौके का इंतजार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।