शिखर धवन ने बताया कहां हुई पंजाब से चूक, LSG से मिली हार के बाद बोले- 'रणनीति हमारी फेल रही'

PBKS की हार के बाद  टीम के कप्तान Shikhar Dhawan का रिएक्शन सामने आया है। हार के बाद धवन ने स्वीकारा की उनकी टीम से मैदान पर काफी गलतियां हुई और वह सही तरीकों से अपनी रणनीतियों पर अमल करने में फेल रहे।

New Update
Liam Livingston

Shikhar Dhawan, image ipl/bcci

IPL 2023 का 38वां मैच मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां लखनऊ (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 56 रन से हराया। पंजाब के सामने 258 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम आखिरी ओवर में 201 रन पर सिमट गई। PBKS की हार के बाद  टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिएक्शन सामने आया है।

ये भी पढ़ेंः PBKS vs LSG: पंजाब की घर पर शर्मनाक हार, लखनऊ ने 56 रन से हराया

हमसे हुई चूक

लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद धवन ने स्वीकारा की उनकी टीम से मैदान पर काफी गलतियां हुई और वह सही तरीकों से अपनी रणनीतियों पर अमल करने में फेल रहे। पोस्ट सेरेमनी में शिखर धवन ने कहा, 

"हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिए। हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे, इसलिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था। यह मेरे लिए निजी तौर पर एक सीख है। इंपैक्ट प्लेयर का नियम कभी काम आता है कभी नहीं आता, लेकिन यही है जो है। एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करने की रणनीति हमारी फेल रही।"

लखनऊ ने लगाया रनों का अंबार 

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने टॉस हारकर पहले मिले बैटिंग के मौके को खूब बुनाया। टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। यह आईपीएल के अब तक के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर भी रहा। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंदों पर 70 रन का पारी खेली। उनके अलावा काइल मेयर्स ने भी 54 रन का योगदान दिया। 

पंजाब भले ही मैच 56 रन से हार गई हो, लेकिन टीम की ओर से जोरदार टक्कर देखने को मिली। अथर्व ताइडे ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 66 रन बनाए। सुपर जायंट्स के लिए युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर की झोली में 4 विकेट आए।

ये भी पढ़ें- PBKS vs LSG: जीत के बाद KL Rahul ने की बल्लेबाजों की तारीफ, खास प्लान का खुलासा भी किया

Latest Stories