Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों कामयाबी के शिखर पर हैं । उन्होंने सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है। लेकिन एक बातचीत में उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जिससे सभी का दिल पसीज गया। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी पहली सैलरी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिस पर दुनिया की हर मां को गर्व होगा।

सोशल मीडिया पर लोग लुटा रहे प्यार

जब उनसे पुछा गया की उन्होंने पहली सैलरी मिलने पर क्या किया था, तो उन्होंने जवाब दिया की कि "सैलरी मिलने पर मैंने इसे मां को थमा दिया था।" उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर सबका दिल मोह रहा है। यशस्वी ने 13 साल की उम्र में ही अपना गांव छोड़ दिया था। वें क्रिकेट खेलने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अपने गांव सूरिया को छोड़कर मुंबई आ गए थे। आज की कामयाबी से पहले का वक़्त देखें तो उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किए। शुरूआती दौर में में जब उसके पास रहने के लिए घर नहीं था, तब एक डेयरी मालिक ने उन्हें सोने के लिए छत दी थी। हालांकि उस डेयरी मालिक ने यह शर्त भी रखी कि उन्हें इसके लिए उसके काम में हाथ बंटाना पड़ेगा। ज़ाहिर है यशस्वी ज्यादातर क्रिकेट में ही बिजी रहते थे, इसकी वजह से वो ऐसा नहीं कर सके।

कब हुआ भारतीय अंडर-19 टीम में सिलेक्शन

इस धाकड़ बल्लेबाज ने सफलता क्या होती है इसका एक हल्का सा अहसास तब महसूस करा जब उन्होंने मुंबई के हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में 319 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने खूब महनत करी और स्कूल स्तर पर और फिर मुंबई अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए ढेरों रन बनाए। इसकी वजह से 2018 में उनका सिलेक्शन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।