Shreyas Iyer Statement After Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने बीते रविवार (09 मार्च) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। विनिंग टीम में मिडिल ऑर्डर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल रहे। यह अय्यर के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी रही। अब टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद अय्यर का चौंकाने वाला बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें वो पहचान नहीं मिली जो चाहते थे।
Shreyas Iyer के बयान ने चौंकाया
दरअसल अय्यर ने आईपीएल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। अय्यर का मानना है कि आईपीएल विनिंग कप्तान के रूप में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी। बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद केकेआर ने अय्यर को अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। अब आईपीएल 2025 में अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
नहीं मिली वो पहचान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा महसूस हुआ कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था।"
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Shreyas Iyer
बता दें कि श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अय्यर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं Shreyas Iyer
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट, 70 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में 48.22 की औसत से अय्यर ने 2845 रन बना लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज ने 30.66 की औसत से 1104 रन स्कोर कर लिए हैं।
Read more:
Yuvraj Singh और Virat Kohli में पड़ी दरार! सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा है बवाल; जानें क्या है मामला