'मेरे पास कोई जवाब नहीं है...' टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर सामने आया Samson का रिएक्शन

राजस्थान रॉयल्स के साधारण प्रदर्शन के बाद जब पोस्ट मैच सेरेमनी में टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से हार का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।

Sanju Samson 2

Sanju Samson, image ipl/bcci

New Update

रविवार को आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RR के सामने 172 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 59 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू समर्थकों के बीच बहुत की शर्मनाक प्रदर्शन किया। 

इस बड़ी हार के साथ ही रॉयल्स पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराना लगा है। टीम फिलहाल 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है। 

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Royals की शर्मनाक हार, RCB ने करो या मरो वाले मैच में 112 रन से हराया

Sanju Samson 3

संजू के पास कोई जवाब नहीं 

राजस्थान रॉयल्स के साधारण प्रदर्शन के बाद जब पोस्ट मैच सेरेमनी में टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से हार का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। सैमसन ने अपने बयान में कहा- 

''अगर ईमानदारी से कहूं तो हम मैच क्यों हारे, इसका मेरे पास अभी जवाब नहीं है। हमें इस बारे में काफी सोचना होगा। बल्लेबाजों को आउट होता हुए देखकर सोच रहा था, कि हमने कहां गलती की। हम सभी आईपीएल का स्वभाव जानते हैं। हमने लीग स्टेज में कुछ मजेदार चीजों को होते हुए देखा है। हमें मजबूत रहना होगा, एक दिन की छुट्टी लेनी होगी और धर्मशाला में होने वाले अगले मैच के बारे में सोचना होगा। मुझे लगता है कि हमें एक मजबूत नोट पर समाप्त करने की जरूरत है। एक टीम के तौर पर हमें इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।''

उन्होंने आगे कहा-

''पिछले दो मैच में हमारे टॉप थ्री बल्लेबाज पावरप्ले में रन बना रहे थे। हालांकि आरसीबी के खिलाफ ऐसा नहीं हो पाया। हमें पता था कि गेंद पुरानी होने के साथ-साथ विकेट भी स्लो होगी, इसी कारण से हम पावरप्ले में तेजी से रन बनाना चाह रहे थे। हमें ऐसा लगा था कि अगर हम पावरप्ले में रन बना लेते हैं और बीच के ओवर में स्पिनरों को अच्छी तरीके से खेल लें तो हम जीत सकते हैं।''

दोनों ओपनर्स शून्य पर आउट

राजस्थान रॉयल्स का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। सभी खिलाड़ियों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को खाता तक ना खोल सके। वहीं कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल 4-4 रन बनाकर आउट हुए। 

टीम के लिए अकेले शिमोरन हेटमायर थे, जिन्होंने रॉयल्स के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। उन्होंने 19 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। वहीं अपने करियर की पहली आईपीएल इंनिंग खेल रहे जो रूट के बल्ले से 10 रन निकले। 

Sanju Samson

करो या मरो की लड़ाई

सैमसन एंड कंपनी को अब अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। ये मुकाबला शुक्रवार, 19 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा। राजस्थान को अगर प्लेऑफ का टिकट कटाना है, तो ना सिर्फ इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। अब टीम किस्मत के सहारे ही अंतिम 4 में जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ेंः आरसीबी से हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी राजस्थान रॉयल्स की धज्जियां, खूब उड़ा मजाक

#rcb #sanju samson #Rajasthan Royals #RR Vs RCB
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe