करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

Harbhajan Singh का ऐसा कहना है कि वह अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे। भज्जी अपने करियर में मुंबई, चेन्नई और केकेआर से खेले।

New Update
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh, image twitter

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)... वर्ल्ड क्रिकेट में टर्बनेटर हरभजन सिंह का बहुत दबदबा रहा। भारतीय क्रिकेट टीम से लेकर इंडियन प्रीमियर लगी (IPL) तक , भज्जी ने दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के सामने खूब नचाया। IPL की बात करें तो इस टूर्नामेंट में वह 3 बड़ी टीमों का हिस्सा रहे। हरभजन ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। भज्जी का ऐसा कहना है कि वह अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलना चाहते थे। 

ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

मुंबई से हुई थी शुरुआत

आईपीएल में हरभजन सिंह 2008 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 3 (2013, 2015 और 2017) आईपीएल भी जीते। आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई के सबसे पहले कप्तान भी भज्जी ही थे। इसके बाद 2018 से 2020 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। 2021 में अपने करियर का आखिरी सीजन हरभजन ने केकेआर के लिए खेला। हालांकि, अपने आईपीएल करियर के 13 सालों में एक बार भी वह अपनी घरेलू टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं बन पाए।

vs

पंजाब से ना खेलना का मलाल

आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह से स्टार स्पोर्ट्स पर #AskStar के जरिए एक सवाल पूछा कि वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए खुश थे या फिर पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे। इसका जवाब देते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा- 

''मुझे पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में, मैं आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करना चाहता था और टीम के लाभ के लिए मेरे पास जो कौशल बचा था, उसका उपयोग करना चाहता था।''

मुंबई के साथ बिताए 10 साल 

fw

कमंट्री के दौरान हरभजन ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए बिताए 10 साल उनके लिए बहुत यादगार रहे। भज्जी के अनुसार,

''मुंबई के लिए खेले गए 10 साल वास्तव में यादगार थे। शानदार यादें, और मैंने वहां तीन ट्राफियां जीतीं, मैं अपने जीवन में उन क्षणों को कभी नहीं भूल सकता। यह एक बहुत बड़ी टीम थी और सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने में ऊर्जा अलग स्तर की थी।''

42 वर्षीय हरभजन सिंह ने 163 आईपीएल मैच खेले और इस दौरान 26.87 की औसत से कुल 150 विकेट लेने में सफल रहे। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/18 का था। बल्ले से भी भज्जी ने इस टूर्नामेंट में खूब नाम कमाया। उन्होंने 138 के स्ट्राइक केट से कुल 833 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। हरभजन ने आईपीएल में 79 चौके और 42 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- SRH की हार पर भड़के एडेन मार्करम, टीम की योजनाओं पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Latest Stories