चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरी ओवर में 8 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। RCB के सामने 227 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 8 विकेट पर 218 का स्कोर ही बना सकी। बैंगलोर की मौजूदा टूर्नामेंट से तीसरी और लगातार दूसरी हार है। आरसीबी के हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी, इसी दौरान कप्तान फाफ की पसलियों में तेज दर्द उठा। डु प्लेसिस को दर्द से कराहते हुए साफ देखा जा सकता था।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni ने बताया कैसे RCB इस मैच को जीत सकता था, Shivam Dube को दी ये खास सलाह
फिजियो ने बांधी पट्टी
फाफ को दर्द से कराहते हुए देख तुरंत आरसीबी के फिजियो मैदान पर पहुंचे और उनके पेट पर पट्टी बांधी। इसी दौरान पूरी दुनिया फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस की दीवानी हो गई। फाफ के सिक्स पैक एब्स देखकर हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया। फाफ 38 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता। दर्द के बाद भी फाफ मैदान पर डटे रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली। 187.88 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े।
पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने कहा- फील्डिंग के दौरान मेरी पसली में थोड़ी चोट लग गई थी। मैंने उसी कारण से पट्टी लगाई थी। मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। टॉस के दौरान मैंने कहा था कि इस पिच पर 200 का स्कोर बन सकता है। एक सम्मानजनक स्कोर से 10-15 रन ज़्यादा बने। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 226/6 का स्कोर बनाया था। ओपनर डेवोन कॉनवे (83) टॉप स्कोरर रहे, जबकि शिवम दुबे के बल्ले से भी 52 रन की तेज तर्रार पारी देखने को मिली। 227 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी 218 का स्कोर ही बना पाई। कप्तान फाफ (62) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: Jio Cinema पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL 2023! जल्द यूजर्स से लिया जाएगा चार्ज