'मैं चोटिल ना होता तो वर्ल्ड कप जिता देता', शाहीन शाह अफरीदी का बड़ा बयान

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के एक बयान ने खलबली मचा दी है। शाहीन के अनुसार, अगर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो चोटिल ना होते, तो पाकिस्तान को टूर्नामेंट जिता देते।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Shaheen Shah Afridi

Shaheen Shah Afridi, image twitter

दुनियाभर में आईपीएल 2023 को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस नॉकआउट मैचों के रोमांच का आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के एक बयान ने खलबली मचा दी है। शाहीन के अनुसार, अगर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो चोटिल ना होते, तो पाकिस्तान को टूर्नामेंट जिता देते।

ये भी पढ़ें- 'हम जोरदार वापसी करेंगे', RCB के बाहर होने पर इमोशनल हुए Kohli; सोशल मीडिया पर लिखा..

फाइनल में लगी थी चोट

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। फाइनल मैच के दौरान शाहीन चोटिल हो गए थे। 

फाइनल में इंजर्ड होने से पहले शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप के जरिए ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। इससे पहले भी वो लंबे समय तक इंजरी के चलते एक्शन से दूर थे।

क्या बोले अफरीदी? 

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने एक बयान में इस बात का अफसोस जताया कि फाइनल में वह चोटिल हो गए थे। ESPN क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 

''निश्चित तौर पर हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीते। मुझे 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अभी भी याद है। इसके अलावा 2022 के वर्ल्ड कप में अगर मैं अहम समय पर चोटिल ना हुआ होता तो शायद हम वर्ल्ड कप जीत जाते। शायद अगर मैं फिट होता और गेंदबाजी करता तो हम टूर्नामेंट जीत जाते। हालांकि इंजरी कभी भी हो सकती है।''

कैच लेते हुए लगी थी चोट

बता दें कि फाइनल मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे। 13वें ओवर में कैच पकड़ते हुए उनका घुटना चोटिल हो गया था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। वह एक ओवर के बाद लौटे भी, लेकिन दर्द की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाए। 

मैच में अफरीदी ने 2.1 ओवर में केवल 13 रन देकर 1 विकेट लिया था। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में ओपनर एलेक्स हेल्स (1) को क्लीन बोल्ड किया था।

5 विकेट से मिली हार 

फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रन का स्कोर बनाया था। शान महमूद के बल्ले से सबसे ज्यादा 38 रन देखने को मिले, जबकि कप्तान बाबर आजम ने भी 32 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट लिए थे।

138 रन के टारगेट को इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान जोस बटलर ने भी 26 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें

ये भी पढ़ें- अब बल्ले से भी दिखेगा शमी का जलवा, नेट्स पर लगाए तूफानी शॉट्स- VIDEO

Latest Stories