Jay Shah Reaction Shreyas Iyer Catch Drop: जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के कितने बड़े फैन हैं, यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच (Champions Trophy Final) के दौरान सबको पता चल गया था। इस मैच (IND vs NZ) में श्रेयस अय्यर का एक कैच छूटने पर ICC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह (ICC Chairman Jay Shah) का रिएक्शन वायरल हो रहा है। बताते चलें कि श्रेयस का यह कैच तब छूटा, जब वो 45 के स्कोर पर खेल रहे थे।

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का कैच छूटा

यह मामला भारतीय पारी के 37वें ओवर का है। सामने ग्लेन फिलिप्स गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस ने छक्का लगाया था और ओवर की चौथी गेंद पर भी अय्यर ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद सीधी काइल जेमिसन के हाथों में जा रही थी, लेकिन उनके हाथ से कैच छूट गया। अय्यर का यह विकेट न्यूजीलैंड की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि चौथा विकेट गिरने से टीम इंडिया बहुत दबाव में आ जाती।

IND vs NZ: खुशी से झूम उठे Jay Shah

जैसे ही काइल जेमिसन से कैच छूटा, तभी Jay Shah अपनी सीट से खड़े हुए और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट आ गई थी। शाह इतने खुश थे कि वो कैच छूटने पर तालियां बजाते दिखे। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीदया पर खूब शेयर किया जा रहा है। यह घटना तब घटी जब भारत को 80 गेंद में 78 रन बनाने थे। यह देखने में आसान लगता है, लेकिन दुबई की पिच के हिसाब से इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाना कतई आसान नहीं।

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने गंवाया था विकेट

इससे पहले भारतीय कप्तान बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे थे, लेकिन रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। रोहित 76 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित का विकेट गिरने से टीम इंडिया दबाव में आ गई थी, उसके बाद श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली थी।

Read More Here:

Rohit Sharma: शतक से चूके रोहित शर्मा, हिटमैन के आउट होने पर उदास हुईं वाइफ रितिका; रिएक्शन वायरल

फाइनल में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए केन विलियमसन? मिल गया जवाब; वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान