ICC Champions Trophy 2025 Afghanistan Semifinal Scenario Qualification Ahead AUS vs AFG Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस बेहद दिलचस्प बन चुकी है। इंग्लैंड अब तक अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन अफगानिस्तान ने बवाल मचाया हुआ है क्योंकि उसने इंग्लिश टीम को 8 रनों से मात दी थी। अब सबकी नजरें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर टिकी हुई हैं।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें बारिश आने की संभावनाएं भी हैं। वहीं दोनों टीमों की हार और जीत का सेमीफाइनल की दौड़ पर गहरा असर पड़ सकता है। अभी तक ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल का हाल जानें तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के 3-3 अंक हैं और ये दोनों Champions Trophy की पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे नंबर पर अभी अफगानिस्तान मौजूद है, जिसके 2 अंक हैं। अफगान टीम के लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल भी है क्योंकि उसका नेट रन-रेट ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की तुलना में बहुत कम है। यहां आइए जानते हैं कि अफगान टीम के Champions Trophy सेमीफाइनल में जाने का समीकरण क्या है?
ICC Champions Trophy 2025 Afghanistan Semifinal Scenario Qualification Ahead AUS vs AFG Match
आपको बता दें कि ग्रुप बी में अभी दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच भी बाकी है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं, यह बहुत हद तक अफ्रीका-इंग्लैंड के मैच पर निर्भर करता है। अगर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार मिलती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे जीत मिलती है या फिर अफगान टीम जीत जाती है तो वह Champions Trophy के सेमीफाइनल की दौड़ में जीवित रहेगी।
अगर अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया पर जीत मिलती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे, ऐसे में उसको कामना करनी होगी कि इंग्लैंड को हर हाल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत मिले। अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहता है तो, अफगान टीम को उम्मीद करनी होगी कि अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इतने बड़े अंतर से हार मिले कि दक्षिण अफ्रीका का नेट रन-रेट अफगानिस्तान से कम हो जाए।
Read More Here:
फिर से वापस जुड़े MS Dhoni और R Ashwin, छठे खिताब पर रहेगी नजरें!
लगातार तीसरी हार के बाद Smriti Mandhana ने बताई हार की वजह, जानिए क्या कहा?