CT 2025 Australia Playing XI: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। जो किसी राइवलरी से कम नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर का यह पहला मैच है। इस बार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े चेहरे गायब हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम की प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी और बड़े चेहरे गायब हैं।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया पर फिर भारी पड़ेगा अफगानिस्तान
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर करने में सफलता पाई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े चेहरों की मौजूदगी के बावजूद अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहा था। उस प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी और बड़े खिलाड़ी थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन खिलाड़ियों का न होना अफगानिस्तान के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी साबित हो सकता है। ऐसे में अफगानिस्तान फिर से ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकता है।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है।
Read More Here:
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!