CT 2025 ENG vs AFG Ibrahim Zadran Records: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से घायल नजर आ रही थी। ऐसे समय में अफगानिस्तान की टीम ने मौके पर चौका जड़ दिया। इस मैच में इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Ibrahim Zadran बने अफगानिस्तान के लिए हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर

Ibrahim Zadran ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी की बदौलत वह अफगानिस्तान के लिए हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

  • 177 रन – इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
  • 162 रन – इब्राहिम जादरान बनाम एसएल पल्लेकेले 2022
  • 151 रन – रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम पाक हंबनटोटा 2023
  • 149* रन – अजमतुल्लाह उमरज़ई बनाम एसएल पल्लेकेले 2024
  • 145 रन – रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम बान चैटोग्राम 2023

इब्राहिम बने चैंपियंस ट्रॉफी के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर

इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में Ibrahim Zadran ने चार दिन के अंदर ही बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 22 फरवरी 2025 को बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने थे। लेकिन अब 26 फरवरी 2025 को यह रिकॉर्ड इब्राहिम जादरान के नाम है।

  • 177 रन – इब्राहिम जादरान 100 बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
  • 165 रन – बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
  • 145* रन – नाथन एस्टल बनाम यूएसए द ओवल 2004
  • 145 रन – एंडी फ्लावर बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2002
  • 141* रन – सौरव गांगुली बनाम दक्षिण अफ्रीका नैरोबी 2000
  • 141 रन – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया ढाका 1998

इंग्लैंड के खिलाफ इब्राहिम की पारी

36.3 ओवर में Ibrahim Zadran ने लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद 45.3 ओवर में इब्राहिम जादरान ने जेमी ओवरटन की गेंद पर दो रन लेकर अपने 150 रन पूरे किए। लेकिन 49.1 ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर इब्राहिम जादरान जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे और आउट हो गए। जादरान ने 146 गेंदों पर 121.23 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दर्शकों ने उन्हें खड़े होकर तालियां बजाईं।

Read More Here:

Champions Trophy 2025 के दौरान Jasprit Bumrah पर ICC Awards की बौछार, बने इन 4 अवॉर्ड्स के हकदार

क्या ICC का दिया पैसा खा गया पाकिस्तान? बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो भारतीय दिग्गज ने दागा बड़ा सवाल

IND vs NZ: Rohit Sharma अगले मैच में Mohammed Shami को कर देंगे बाहर? क्या गलती से इंग्लिश दिग्गज ने खोल दिया सीक्रेट

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड