ICC Champions Trophy 2025 Full Squads All Teams: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा होगा, लेकिन भारतीय टीम के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। यदि भारत सेमीफाइनल और फाइनल खेलता है तो मैच का स्थान पाकिस्तान से बदल कर दुबई कर दिया जाएगा।

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही होंगी, ये वो आठ टीम हैं जो 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल के टॉप-8 में शामिल रही थीं। इन्हें चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। ICC ने स्क्वाड के एलान के लिए 12 जनवरी की डेडलाइन रखी थी।

अब तक कुल 6 टीम अपने स्क्वाड का एलान कर चुकी हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी टीम अब तक सामने नहीं रखी है। तो चलिए जानते हैं कि अब तक किन-किन देशों ने अपनी टीम घोषित की है और उनका स्क्वाड कैसा दिखता है।

ICC Champions Trophy 2025 Full Squads All Teams

भारत: अभी टीम घोषित नहीं

पाकिस्तान: अभी टीम घोषित नहीं

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

न्यूजीलैंड: मिचे सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल 'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट-कीपर) रहमत शाह, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, एएम गजनफर, नूर अहमद, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फ़रीद अहमद मलिक।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, परवेज हुसैन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, तबरैज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।

Read More Here:

Abhishek Sharma ने क्यों की इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना? जानिए क्या है पूरा मामला!

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम, देखें किन धुरंधरों को मिलेगा दुबई जाने का टिकट

पंजाब किंग्स ने Shreyas Iyer को चुना अपना कप्तान, टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने दिया उन्हें खास संदेश

हरभजन सिंह ने Champions Trophy 2025 के लिए चुनी अपनी टीम, केएल राहुल समेत इन धुरंधरों को नहीं दी जगह