Axar Patel Reveals Imam-ul-Haq Run Out Secret: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाव में रखा। पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए, जिनमें से एक विकेट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा इमाम-उल-हक का रनआउट।

इमाम-उल-हक को रनआउट भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने किया था। अक्षर पटेल के इस सटीक थ्रो ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था। दिलचस्प बात यह रही कि अक्षर ने इस रनआउट की 'भविष्यवाणी' पहले ही कर दी थी। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने एक गेंद पहले ही यह नजारा अपने दिमाग में देख लिया था।

कैसे हुआ रनआउट? अक्षर ने खुद बताया पूरा प्लान

मैच के बाद एक इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने बताया कि उन्होंने इमाम-उल-हक के रनआउट का प्लान पहले से ही बना लिया था। अक्षर ने कहा, "जब मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करने आया, तो इमाम ने मिड-ऑफ की ओर एक रन लिया। वहां हर्षित पटेल फील्डिंग कर रहे थे। तभी मुझे लगा कि यह उनकी स्ट्रैटजी हो सकती है, क्योंकि मैंने वीडियो में देखा था कि वह तेज रन चुराने के लिए बार-बार ऐसा करते हैं। उसी वक्त मैंने मन में इमेजिन कर लिया कि अगर अगली गेंद पर वे ऐसा दोबारा करेंगे, तो मैं उन्हें रनआउट कर दूंगा।"

अक्षर ने आगे बताया कि अगली ही गेंद पर इमाम ने फिर से रन लेने की कोशिश की, और जैसे ही उन्होंने क्रीज से बाहर कदम रखा, अक्षर तेजी से दौड़े और स्टंप्स पर सटीक निशाना साध दिया। नतीजा यह हुआ कि इमाम क्रीज से दूर रह गए और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। अक्षर ने कहा, "रनआउट के बाद मुझे खुद पर हंसी आई कि जो चीज मैंने एक गेंद पहले ही सोच ली थी, वही सच में हो गई!"

Read More Here:

IND vs PAK: ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर, भाारतीय गेंदबाजों ने लिए खटा-खट विकेट

Watch: IND vs PAK में बरसने को तैयार Virat Kohli..., Team India से पहले पहुंचे स्पेशल प्रैक्टिस में

Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड

चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!