CT 2025 IND vs PAK Virat Kohli Nets Practice: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है। दरअसल, इस टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर भी सबकी नजर रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच चुकी है। वैसे इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है। ऐसे में फैंस भी चाहते हैं कि कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना जलवा दिखाएं। यही वजह है कि 22 फरवरी को कोहली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से पहले नेट्स प्रैक्टिस के लिए जाते नजर आए।
Exclusive: Virat Kohli arrived for practice before the team#ViratKohli #INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/aGnWfcCGaA
— Sports Yaari (@YaariSports) February 22, 2025
प्रैक्टिस के लिए सबसे पहले पहुंचे कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया आईसीसी अकादमी में नेट्स प्रैक्टिस कर रही है। टीम इंडिया के पहुंचने का समय दोपहर 1 बजे है। लेकिन विराट कोहली पहले आईसीसी अकादमी पहुंच गए। जहां उनके फैंस उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए पहले से ही खड़े थे। विराट कोहली के साथ वरुण चक्रवर्ती और कुछ अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वनडे में कोहली बनाम पाकिस्तान
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में उन्होंने 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान सक्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह।
Read More Here:
Mohammed Shami ने Brett Lee को छोड़ा पीछे, IND vs BAN मैच में खोला पंजा... बनाए कई रिकॉर्ड
चोट ने पड़ोसी मुल्क को दिया बड़ा झटका, पाकिस्तान का ये स्टार बैटर IND vs PAK मैच से बाहर!