ICC Champions Trophy 2025 Latest Points Table After India Defeat Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच के बाद सेमीफाइनल के समीकरण से लेकर पॉइंट्स टेबल भी काफी बदली हुई नजर आ रही है।

भारत-पाक मैच का परिणाम आने के बाद सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों की स्थिति साफ होने लगी है। विशेष रूप से पाकिस्तान टीम पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन वह अब भी बाहर नहीं हुआ है। आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं?

ICC Champions Trophy 2025 Latest Points Table After India Defeat Pakistan

पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत के अब 4 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +0.647 है और भारत ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसके अभी 2 अंक हैं। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान अभी तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं।

  • भारत: 4 अंक (+0.647)
  • न्यूजीलैंड: 2 अंक (+1.200)
  • बांग्लादेश: 0 अंक (-0.408)
  • पाकिस्तान: 0 अंक (-1.087)

ग्रुप बी का हाल जानें

ग्रुप बी की चार टीमों ने अब तक एक-एक मैच ही खेला है। दक्षिण अफ्रीका एक जीत के साथ अभी टॉप पर विराजमान है, जिसका नेट रन-रेट +2.140 है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के भी 2 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +0.475 है। तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान अब तक अंकों का खाता नहीं खोल पाए हैं।

  • दक्षिण अफ्रीका: 2 अंक (+2.140)
  • ऑस्ट्रेलिया: 2 अंक (+0.475)
  • इंग्लैंड: 2 अंक (-0.475)
  • अफगानिस्तान: 0 अंक (-2.140)

Read More Here:

Virat Kohli के शतक पूरा होने पर खुशी से झूमे रोहित शर्मा, दोनों हाथ उठाकर हिटमैन ने किया सेलिब्रेट, देखें वीडियो

IND vs PAK: टीम इंडिया के 2 सूरमाओं ने Virat Kohli को बनाया अपना फैन, तारीफ करते नहीं थक रहे किंग कोहली

शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद ने दिखाया था गुस्सा, Virat Kohli ने ले लिया बदला!

Pakistan Semi-Final Qualifying Scenario: पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा? यहाँ देखें अपडेटेड सेनेरियो!