IND vs AUS Semifinal 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) दुबई में खेला गया। इस भिड़ंत में पहले खेलते हुए 264 रन बनाए, लेकिन पारी समाप्त होने से पूर्व एक ऐसी घटना हुई, जिसने ICC के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल यह मामला LBW आउट होने वाले नियम से जुड़ा है और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी इसके खिलद आवाज़ उठा चुके हैं।

IND vs AUS: एडम जैम्पा को दिया आउट, फिर नॉट-आउट

यह मामला भारतीय पारी के 47वें ओवर का है, जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर एडम जैम्पा के खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट करार दिया, लेकिन जैम्पा ने अगले ही क्षण DRS का इशारा कर दिया। अल्ट्रा एज मीटर में देखने पर पता चला कि गेंद जैम्पा के पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी थी। इसके चलते जैम्पा का DRS सफल रहा और उन्हें नॉट-आउट करार दिया गया।

क्यों हो रहा विवाद?

दरअसल पैड पर गेंद लगने के बाद एडम जैम्पा और उनके जोड़ीदार एलेक्स कैरी ने एक रन भाग लिया था, लेकिन वो मान्य नहीं था। LBW आउट दिए जाने के बाद बल्लेबाज कितने ही रन भाग ले, फिर चाहे DRS में उसे नॉट-आउट करार दिया जाए लेकिन उसके द्वारा भागे गए किसी भी रन को मान्यता नहीं दी जाएगी। इस पर विवाद इसलिए भी हो रहा है क्योंकि गेंद, जैम्पा के बैट से लगी थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड में रन नहीं जोड़ा गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई मैदान पर बना रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बनी है, जिसने दुबई मैदान में खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 249 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 250 रन के आंकड़े को छूने वाला इस टूर्नामेंट का पहला देश बन गया है।

Read More Here:

IND vs AUS: ICC वनडे टूर्नामेंट में चेज़ करते हुए टीम इंडिया के आंकड़े शर्मनाक, रिकॉर्ड देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

Virat Kohli का मस्तीभरा अंदाज़: ट्रेविस हेड का विकेट गिरते ही किया मजेदार डांस, वीडियो वायरल