ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony Preparations Every Detail Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जहां पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा। उससे पहले 16 या 17 जनवरी को कराची में ओपनिंग सेरेमनी होने की अटकलें हैं, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी अच्छी तैयारी करने में जुटा है। एक नए अपडेट अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी आने वाले हैं, इसके अलावा खूब जोर-शोर से आगामी टूर्नामेंट का आगाज होने की तैयारी की गई है।
ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony Preparations Every Detail Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में लाइटों से माहौल को रंगीन बनाया जाएगा और आसमान पटाखों से रोशन होता दिखाई देगा। लेजर शो भी महफिल लूट रहा होगा और पाकिस्तान पर 3 मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। इसी तरह की थीम पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भी देखी गई थी जहां उद्घाटन समारोह में पेरिस का इतिहास दिखाया गया था।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने का प्रयास कर रहा है क्योंकि यहां इंटरनेशनल ऑडियन्स के लिए भी खास चीज की जाएगी। यहां 2 फेमस अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार लाइव परफॉर्म करते दिखेंगे, उनके अलावा कई सारे पाकिस्तानी गायक भी संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीम भाग ले रही होंगी, जिनके नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। इनमें से भारत को छोड़कर उद्घाटन समारोह में बाकी सात टीम समारोह में मौजूद रहेंगी। ऐसा इसलिए क्योकि BCCI ने टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इस बीच ऐसी भी अटकलें हैं कि कप्तानों की मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं होंगे।
Read More Here:
Rishabh Pant बने Lucknow Super Giants नए कप्तान, टीम मालिक ने बताया आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान!
Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस
टीम से बाहर किए जाने के बाद Mohammed Siraj का आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास