CT 2025 PAK vs NZ Shoaib Akhtar On Babar Azam: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला गया. यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड मेजबान टीम पाकिस्तान को 60 रनों से हराने में सफल रहा. इसमें पाकिस्तान की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी पूरी तरह फेल साबित हुई. जिसके कारण पाकिस्तान यह मैच नहीं जीत सका.
इस मैच में बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. लेकिन इस पारी में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है और उन्हें सलाह भी दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शोएब अख्तर का बाबर पर तंज
शोएब अख्तर ने टपमेड के शो में बात करते हुए बाबर आजम पर कहा, "जो उसे एक प्रोडक्ट बनना था, वह बन गया बाबर. ठीक है, वह नजर आ रहा है. अब इस पर मैं क्या बहस करूं? देख लिया ना आपने, ठीक है. अब आपके पास सही होने की कोई इच्छा ही नहीं है."
इसके बाद उन्होंने कहा, "आप मौला जट्ट बनकर टीम तो नहीं चला सकते. आप बंध जाएं और कहें कि यह ले आओ, वह ले आओ, यह कर लो, वह कर लो. टी20 ऐसे नहीं खेला जाता. टी20 स्किल्स के साथ-साथ थोड़ी मुश्किलें सहने की क्षमता, फिटनेस और जान भी होनी चाहिए. आप टी20 तो खेल सकते हैं, लेकिन लंबे फॉर्मेट में आपको अवेयरनेस, इंटेलिजेंस और एक ठोस रणनीति की भी जरूरत होती है."
शोएब अख्तर ने आगे कहा, "अगर आप एक जागरूक क्रिकेटर हैं, तो यह पूरा पैकेज कहां से लाएंगे? 90 के दशक और उससे पहले 80 के दशक में जब क्लब क्रिकेट खेली जाती थी, तब भी यह सिखाया जाता था कि रन-ए-बॉल कैसे खेलना है. हमें पता होता था कि मैच की स्थिति के अनुसार कैसे खेलना चाहिए."
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम की पारी
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 71.11 की स्ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए सऊद शकील के साथ 22 गेंदों पर 8 रनों की साझेदारी, दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 38 गेंदों पर 14 रनों की साझेदारी, तीसरे विकेट के लिए फखर जमान के साथ 65 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी, चौथे विकेट के लिए आगा सलमान के साथ 59 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी और आउट होने से पहले पांचवें विकेट के लिए तैयब ताहिर के साथ 5 गेंदों पर 1 रन की साझेदारी की.
Read More Here:
Champions Trophy 2025 से पहले Shubman Gill ने बाबर आज़म को हटाकर बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़
क्रिकेट विशेषज्ञों ने ICC Champions Trophy 2025 में बड़े प्रदर्शन की भविष्यवाणी की, जानिये इधर