ICC Champions Trophy Prize Money List All 8 Teams: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ था और 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत (India win Champions Trophy) प्राप्त की थी। अब भी बहुत सारे फैंस इस बात से अनजान हैं कि आखिर टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिली थी। यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को कितना पैसा मिला था?
Champions Trophy Prize Money All Teams: भारत को मिली सबसे मोटी रकम
Champions Trophy 2025 के लिए करीब 60 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया था। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने के लिए सबसे मोटी रकम मिली। विजेता टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने के लिए 20 करोड़ 48 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली।
उपविजेता न्यूजीलैंड को भी मिला खूब सारा पैसा
न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों 4 विकेट से हार गया था। उपविजेता रहने के लिए कीवी टीम को भी खूब सारा पैसा मिला। न्यूजीलैंड को रनर-अप रहने के लिए भारत से आधी यानी 10.9 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर मिली।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी मालामाल
पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, प्रत्येक को करीब पांच-पांच करोड़ रुपये मिले।
अन्य टीमों पर भी मेहरबान ICC
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट स्टेज तक ना जाने वाली टीमों को भी खूब पैसा मिला है। पांचवें नंबर पर रही अफगानिस्तान को 4.22 करोड़ रुपये, छठे नंबर पर रहने वाली बांग्लादेश को 3.94 करोड़ रुपये, सातवें नंबर पर रहने वाले पाकिस्तान को 2.20 करोड़ और आखिरी स्थान पर रहे इंग्लैंड को भी इतनी ही रकम मिली है।
Read More Here:
IPL 2025: IPL में बदल गए हैं कई नियम, जानें पहले से कितना अलग होगा 18वां सीजन; क्या कुछ होगा नया
2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे Rohit Sharma? रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी