IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया है। दुबई में अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो मैच खेले गए हैं और दोनों बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है। अब न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य है, ऐसे में सवाल है कि क्या टीम इंडिया इस टारगेट को डिफेंड कर पाएगी। बताते चलें कि इस मैच के परिणाम के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल (Champions Trophy Semifinal Schedule) सामने आएगा।
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर श्रेयस अय्यर ने बनाया, उनके बल्ले से 79 रन निकले। हार्दिक पांड्या ने 45 रन और अक्षर पटेल ने भी 42 रनों का योगदान दिया। वहीं केएल राहुल को शुरुआत तो मिली, लेकिन केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए। यहां जानिए अगर भारत 250 रनों के लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाया तो सेमीफाइनल का शेड्यूल कैसा होगा?
IND vs NZ: भारत हारा, तो ऐसा होगा सेमीफाइनल का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल शेड्यूल की बात करें तो जो टीम ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहेगी, उसका सामना ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं ग्रुप-बी के टॉप पर रहने वाली टीम की भिड़ंत ग्रुप-ए में दूसरे नंबर की टीम से होगा। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर जगह पक्की कर चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
इसलिए अगर भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार (IND vs NZ( मिली, तो उसका सामना ग्रुप-ए की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका से होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड ग्रुप-ए का टॉपर बनेगा, इसलिए 5 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी।
हारने पर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत
- 4 मार्च - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दुबई) - पहला सेमीफाइनल
- 5 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर) - दूसरा सेमीफाइनल
Read More Here:
Ravindra Jadeja ने ग्लेन फिलिप्स के कैच की नकल कर किया विराट कोहली को परेशान, देखें वायरल वीडियो!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।