ICC Champions Trophy 2025 Stadiums Not Ready PCB Set to Miss Deadline Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को लेकर PCB को फटकार लग सकती है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होना है, पहले मैच में अब 3 सप्ताह से भी कम समय बाकी रह गया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब तक रावलपिंडी, कराची और लाहौर के मैदान की तैयारियों को सुनिश्चित नहीं कर सका है। अब एक नया अपडेट सामने आया है कि पाकिस्तान जल्द ही मैदानों को ICC को सौंपने वाला है, लेकिन वह पहले ही डेडलाइन मिस कर चुका है।

ICC Champions Trophy 2025 Stadiums Not Ready PCB Set to Miss Deadline Report

न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने बताया है कि पाकिस्तान 11 फरवरी तक तीनों मैदानों को ब्रांडिंग और अन्य कार्यों के लिए ICC के हाथों सौंप चुका होगा, जबकि आईसीसी ने डेडलाइन की तारीख 31 जनवरी सेट की थी। पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, लेकिन मैदानों का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। PTI द्वारा जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को फाइनल टच देने का काम शुरू हो गया है।

इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मैदानों में निर्माण कार्य की वजह से अब भी छोटे-छोटे पत्थर मैदान में पड़े हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही हटा दिया जाएगा। मैदान इस हालत में 6 महीनों की मेहनत के बाद पहुंचा है। तैयारी की डेडलाइन बार-बार मिस होने के बावजूद PCB के बड़े अधिकारी बार-बार आश्वासन देते रहे हैं कि तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। मगर कुछ दिन पहले ही 'द डॉन' ने एक रिपोर्ट जारी की थी कि डेडलाइन के भीतर मैदानों को पूरी तरह तैयार करना असंभव है।

बीते मंगलवार ICC के सीईओ जॉफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे का कारण यह रहा कि वो अन्य बड़े अधिकारियों के सामने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बारे में स्पष्ट तस्वीर सामने रखने में नाकाम रहे थे। अगर PCB समय रहते कार्य पूरा नहीं कर पाता है तो चैंपियंस टूर्नामेंट के शुरू होने की आखिरी तारीख आगे बढ़ने का खतरा भी बढ़ने लगा है।

Read More Here:

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Athiya Shetty और के एल राहुल जल्दी बनने वाले हैं माता-पिता, शेयर की सोशल मीडिया पर तस्वीर!

भारतीय दिग्गज Shikhar Dhawan अब Delhi Royals Squad में हुए शामिल, जानें Legend 90 League से जुड़ी अहम बातें!

जब Virat Kohli ने खेला था आखरी रणजी मैच, जानिए तब कौन था टीम में शामिल, कैसा था कोहली का प्रदर्शन!