ICC Champions Trophy 2025 Ticket Price in Pakistan Revealed India Matches Dubai Ticket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अब करीब एक महीने की दूरी पर है। टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा और फाइनल की तारीख 9 मार्च तय की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, इसलिए मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे। मगर टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।

ICC Champions Trophy 2025 Ticket Price in Pakistan Revealed India Matches Dubai Ticket

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और अब टिकटों का प्राइस सामने आ गया है। एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल अनुसार टिकटों की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। सबसे सस्ते टिकट की कीमत एक हजार पाकिस्तानी रुपये रखी गई है और सबसे महंगा टिकट 25,000 रुपये का मिलेगा। बताते चलें कि यह कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में है, इसका मतलब भारतीय मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट 310 रुपये और सबसे महंगे टिकट की कीमत 7,756 रुपये होगी।

एक रिपोर्ट अनुसार PCB और ICC के अधिकारी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि पाकिस्तान में होने वाले मैचों का टिकट पाकिस्तानी रुपयों में बेचा जाएगा, जबकि दुबई में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के टिकट यूएस डॉलर के हिसाब से बेचे जाएंगे। यह भी बताते चलें कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के प्रीमियम टिकटों की कीमत अलग-अलग रखी गई है।

सूत्रों की मानें तो 16 या 17 तारीख को सभी कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाए जाने की खबर है। वहीं ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। अभी तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड ने अपने-अपने स्क्वाड का एलान किया है लेकिन अभी टीम भारत और पाकिस्तान की टीम सामने नहीं आई है।

Read More Here:

क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, PSL ड्राफ्ट बना सर्कस, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Team India के बैटिंग कोच के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का नाम आया सामने, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

"वो मुझपे बहुत भरोसा..." रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते दिखे Akash Deep, बताया भारतीय कप्तान में क्या है खूबी!

Team India को मिलने वाला है नया बैटिंग कोच, गौतम गंभीर की टीम में होगी एक और शख्स की एंट्री