India Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर चुका है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, वो चार टीम हैं जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। टीम इंडिया की बात करें तो उसे कोई ICC वनडे टूर्नामेंट जीते करीब 12 साल बीत चुके हैं। एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत सकती है, लेकिन एक गजब का संयोग बन रहा है जो कहीं ना कहीं साबित कर रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब नहीं जीत पाएगी।

बना गजब का संयोग, भारत नहीं जीतेगा Champions Trophy 2025?

दरअसल जब 2015 में ODI वर्ल्ड कप और 2023 के वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड थे। उन दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी यही चार टीम सेमीफाइनल में आई हैं, ये गजब का संयोग कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि इस बार भी ऑस्ट्रेलिया बाजी मार सकता है।

क्या बिना मेन खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया मारेगा बाजी

2015 वर्ल्ड कप की बात करें तो उसने 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धो डाला था। वहीं 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसने भारतीय टीम पर 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उसके सामने एक कठिन चुनौती है, क्योंकि कंगारू टीम के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे मेन खिलाड़ी नहीं हैं।

पिछले 3 में से दो ICC वनडे टूर्नामेंट जीता है ऑस्ट्रेलिया

साल 2015 से लेकर अब तक ICC वनडे टूर्नामेंट्स की बात करें तो तीन बार 50-ओवर फॉर्मेट में ICC इवेंट खेला गया है। 2015 और 2023 वर्ल्ड कप के रूप में कंगारू टीम दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुकी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया 2 बार परचम लहरा चुका है। ऐसे में कंगारुओं की टीम कितनी ही कमजोर क्यों ना दिख रही हो, लेकिन ICC टूर्नामेंट्स में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Read More Here:

IND vs AUS: दुबई में सिर्फ 3 बार 250 से ज्यादा रन हुए चेज, भारत को इसलिए ऑस्ट्रेलिया को जल्दी रोकना जरूरी

किस्मत की मार झेल रहे Rohit Sharma, बतौर कप्तान अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम; टॉस हारने का सिलसिला जारी