ICC Champions Trophy All Teams Squads 6 Teams Confirmed Pakistan India Champions Trophy Announcement Date: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब करीब एक ही महीना बाकी रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। ICC के नियम कहते हैं कि किसी भी ग्लोबल इवेंट से एक महीना पूर्व सभी टीमों को अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा करनी होती है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 5 हफ्ते पहले ही टीम का एलान किए जाने का आदेश जारी किया गया था।
ICC Champions Trophy All Teams Squads 6 Teams Confirmed Pakistan India Champions Trophy Announcement Date
आईसीसी ने सभी 8 टीमों को 12 जनवरी तक अपने-अपने स्क्वाड का एलान करने का अल्टीमेटम दिया था। 12 जनवरी की शाम तक कुल 6 देशों की टीम सामने आ चुकी थीं। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर चुके हैं, लेकिन अब तक भारत और पाकिस्तान ऐसे दो देश हैं जिनकी टीम उजागर नहीं हुई है।
एक तरफ BCCI है, जिसने अपने स्क्वाड की घोषणा के लिए ICC से थोड़ा और समय मांगा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस के चलते स्क्वाड के एलान में देरी हुई है। उनकी फिटनेस रिपोर्ट आने पर बीसीसीआई अपना अंतिम स्क्वाड जारी करेगा। याद दिला दें कि BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय का एलान 18 या 19 जनवरी को किया जाएगा।
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है जो सैम अय्यूब की टखने की चोट को लेकर चिंतित था। अय्यूब पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहलू बने हुए हैं क्योंकि वो इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं। एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चोट के बावजूद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने सैम अय्यूब को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया है। मगर वो टूर्नामेंट की शुरुआत तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें बाद में किसी अन्य प्लेयर से रिप्लेस कर दिया जाएगा। पाकिस्तान किस दिन अपने स्क्वाड की घोषणा करेगा, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है।
Read More Here:
IPL 2025: इन 6 टीमों का कप्तान हो चुका है कन्फर्म, जानें किन चार टीमों को अब भी लीडर का इंतजार
Indian Women's Team ने रचा इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ़ एक ही पारी में जड़े 435 रन
INDW vs IREW: Pratika Rawal ने मचाया धमाल, अपने वनडे कैरियर का जड़ा पहला शतक!