ICC Champions Trophy 2025 Award Winners List: बीते रविवार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक कारनामा किया है। फाइनल मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने बहुत प्रभावी प्रदर्शन करके दिखाया, वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, गेंद और बल्ले से भी बहुत प्रभावशाली साबित हुए।

भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, वहीं गोल्डन बैट से लेकर गोल्डन बॉल जैसे पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए गए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से लेकर विजेता और उपविजेता टीम, यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट को देखिए।

Champions Trophy 2025 में सभी अवॉर्ड विजेताओं की सूची:

  • विजेता - भारत
  • उपविजेता - न्यूजीलैंड
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - रचिन रवींद्र (263 रन और 3 विकेट)
  • गोल्डन बैट/सबसे ज्यादा रन - रचिन रवींद्र (263 रन)
  • गोल्डन बॉल/ सबसे ज्यादा विकेट - मैट हेनरी (10 विकेट)

रचिन रवींद्र को मिला गोल्डन बैट

रचिन रवींद्र को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने 4 पारियों में कुल 263 रन बनाए। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यानी 2 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इस सूची में उनके बाद दूसरा स्थान भारत के श्रेयस अय्यर को मिला, जिन्होंने 243 रन बनाए और तीसरे स्थान पर 227 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बेन डकेट रहे।

  1. रचिन रवींद्र - 263 रन (गोल्डन बैट)
  2. श्रेयस अय्यर - 243 रन
  3. बेन डकेट - 227 रन

मैट हेनरी को मिली गोल्डन बॉल

गोल्डन बॉल न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को मिली, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 10 विकेट लिए। वो चोट के कारण भारत के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाए, नहीं तो यह विकेटों का आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता था। वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और मिचेल सैंटनर, तीनों ने 9-9 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के ही माइकल ब्रेसवेल भी टूर्नामेंट में 8 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

  1. मैट हेनरी - 10 विकेट (गोल्डन बॉल)
  2. वरुण चक्रवर्ती - 9 विकेट
  3. मिचेल सैंटनर - 9 विकेट

Read More Here:

ICC ने की पाकिस्तान की बेइज्जती! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी से क्यों नदारद रहा मेजबान PCB?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होते-होते पाकिस्तान की हो गई घनघोर बेइज्जती, अब ICC से शिकायत लगाने को तैयार PCB