ICC Champions Trophy: पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 19 फरवरी 2025 से इसका आरंभ होने वाला है। पहले मुकाबले में गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने वाली है। आगामी टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि विजेता और उपविजेताओं को कितनी धनराशि मिलेगी।

ICC Champions Trophy: विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पहली बार हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत पाकिस्तान और दुबई आगामी इवेंट के मुकाबलों की मेजबानी करेगा। इसमें कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी जिनमें- भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया शामिल है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली विजेता टीम को 20.8 करोड़ का इनाम मिलेगा। वहीं ट्रॉफी से महरूम रहने वाली उपविजेता टीम को 10.4 करोड़ रुपये से ही संतोष करना होगा। इतना ही नहीं, सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाली बाकी दो टीमों को भी अच्छी खासी धनराशि मिलेगी।

आईसीसी के मुताबिक दोनों सेमीफाइनलिस्ट को 5.2-5.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर फाइनलिस्ट बनती है, तो फाइनल मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!